भारत

मध्य प्रदेश के गुना में भीषण हादसा : डंपर से टकराने के बाद बस में आग लगी, 13 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Shera Rajput

मध्य प्रदेश के गुना जिले में यात्री बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में आग लग गई और 13 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री झुलस गए।
चश्‍मदीदों ने पुलिस को बताया कि गुना से आरोन जा रही बस सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बस में आग लग गई।
बस आग की लपटों से घिर गई और बस धू-धूकर जलने लगी और यात्रियों ने खिडकी से बाहर निकाल कर जान बचाने की कोशिश की। इस हादसे में कई यात्रियों के झुलसने की खबर आ रही है।
वही , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिये।
साथ ही एक्स' पर संदेश में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।