भारत

India Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की शनिवार को डिजिटल बैठक, सीट बंटवारे और संयोजक को लेकर होगी चर्चा

Desk Team

विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेता 13 जनवरी को डिजिटल बैठक करेंगे जिसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

13 जनवरी इंडियन गठबंधन की बैठक

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। रमेश ने पोस्ट किया, ''इंडिया के घटक दलों के नेता कल 13 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे 'जूम' ऐप के माध्यम से बैठक करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''बैठक में वे विभिन्न मुद्दों जैसे सीट-बंटवारे को लेकर शुरू हुई बातचीत, 14 जनवरी को इम्फाल के निकट थौबल से शुरू होने जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भागीदारी और अन्य महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा करेंगे। बदलेगा भारत,जीतेगा इंडिया।'' सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी निर्णायक बातचीत हो सकती है। सीट बंटवारे के संदर्भ में कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति अब तक कई सहयोगी दलों के साथ चर्चा कर चुकी है।