भारत

IndiGo flight को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Desk News

विमानन कंपनी 'IndiGo' की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को यहां पूर्ण आपात स्थिति में उतारा गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस उड़ान में 172 लोग सवार थे। एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया।

  • 'IndiGo' की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिली
  • धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को पूर्ण आपात स्थिति में उतारा गया
  • इस उड़ान में 172 लोग सवार थे
  • यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया

पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना

'IndiGo' के विमान में बम की धमकी मिलने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही 'इंडिगो' की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी। सूत्र ने कहा, 'चेन्नई से मुंबई आ रही 'इंडिगो' की उड़ान संख्या 6ई5314 के लिए शनिवार को उस समय पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, जब विमान चालक ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित रूप से बम होने की धमकी की सूचना दी।'

चालक दल ने प्रोटोकॉल का किया पालन- IndiGo

चेन्नई से मुंबई आ रही उड़ान में कथित रूप से बम की धमकी की पुष्टि करते हुए 'IndiGo' ने एक बयान में कहा, 'मुंबई उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया।' सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान की जांच की जा रही है। उसने कहा, 'सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।