भारत

ISRO Free Course : इसरो कराएगा फ्री कोर्स, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Desk News

ISRO Free Course : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO Free Course) ने फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। जिसमें इसरो ने रिमोट सेंसिंग टेक्निक्स फॉर जियोलॉजिकल एप्लीकेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस कोर्स का उद्देश्य रिमोट सेंसिंग के फील्ड में प्रैक्टिकल जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Highlights 

  • ISRO कराएगा फ्री कोर्स
  • 70 घंटे का होगा ये कोर्स
  • ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलेगा 

आवेदन के लिए जरुरी योग्यता

ISRO Free Course

इस ऑनलाइन कोर्स (ISRO Free Course) में आवेदन के लिए उमीदवार को अर्थ साइंस में स्नातकोत्तर होना जरूरी है। इसके अलावा जियोलॉजी, एप्लाइड जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, अर्थ साइंस, जियो एक्सप्लोरेशन, जियोग्राफी जैसे सब्जेक्ट्स और सिविल इंजीनियरिंग, जियोसाइंस, माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक किए हुए छात्र भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा सर्टिफिकेट

ISRO Free Course

इस ऑनलाइन कोर्स (ISRO Free Course) करने के बाद उमीदवार को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उमीदवार को नोडल सेंटर्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों को 70 फीसदी उपस्थिति के आधार पर प्रमाण-पत्र मिलेगा। इसके लिए आम उमीदवार को पाठ्यक्रम के प्रत्येक सत्र में 70 घंटे उपस्थित होना जरूरी है। उम्मीदवार इसरो एलएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे करें ISRO Free Course के लिए अप्लाई

ISRO Free Course

इस ऑनलाइन कोर्स (ISRO Free Course)  में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 11 मार्च से लेकर 15 मार्च 2024 तक चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नोडल सेंटर या फिर व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक साइट isrolms.iirs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।

आधिकारिक साइट : https://isrolms.iirs.gov.in/login/index.php

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।