भारत

Jharkhand Election: JMM ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बरहेट सीट से लड़ेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 35 सीटों पर घोषणा की गई है।

Rahul Kumar Rawat

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 35 सीटों पर घोषणा की गई है। इसमें बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन, गांडेय सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और दुमका सीट से भाई बसंत सोरेन कैंडिडेट घोषित किए गया हैं। इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड में जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

फिर मैदान में उतरे हेमंत सोरेन और कल्पना

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची के अनुसार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगीं। इस वर्ष लोकसभा के साथ संपन्न गांडेय उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की थी। वहीं हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से वर्ष 2014 और 2019 में जीत हासिल की।

जानें किसे कहां से मिली टिकट

इसके अलावा पार्टी ने राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, चनंदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया गया है।

अधिकांश विधायकों को फिर से मिला टिकट

जेएमएम की ओर से वर्ष 2019 में जीत हासिल करने वाले अधिकांश विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, मझगांव से निरल पूर्ति, चाईबासा से दीपक बिरुआ, गुमला से भूषण तिर्की, सिसई से जिगा सुसारण होरो और मधुपुर से हफीजुल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है। नाला से रबींद्रनाथ महतो, तमाड़ से विकास मुंडा, टुंडी से मथुरा महतो, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर और लातेहार से बैद्यनाथ राम को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।