Jhunjhunu: झुंझुनूं के लोहार्गल धाम स्थित सूर्यकुंड में रविवार रात को करीब 1 बजे कांवड़ियों और पुलिस के बीच हुई झड़प। लोहार्गल धाम में स्नान के लिए पहुंचे कांवड़ियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया। लाठीचार्ज से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के दौरान गुस्साए कांवड़ियों ने दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। वहीं, दूसरी तरफ जयपुर के सांभर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने बवाल किया।
स्नान करने पहुंचे कांवड़ियों पर लाठीचार्ज
जानकारी के अनुसार रविवार रात को बड़ी संख्या में कांवडिये तीर्थराज लोहार्गल पर कावड़ लेने के लिए पहुंचे थे। सूर्य कुंड में स्नान के दौरान लोगों की संख्या बढ़ गई। इस पर होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने उनसे टोकाटाकी की। इससे उनके बीच झड़प हो गई। बाद में हालात बिगड़े तो पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने सूर्यकुंड ने नहा रहे कावड़ियों को जमकर लाठियों से पीटा।
घटना के बाद कांस्टेबल सस्पेंड
जयपुर के सांभर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठियां बरसा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कांवड़ियों को पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया। कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने डीजे बजाने पर उनके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर गोठड़ा थाना अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। बाद में लोहार्गल में भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। लेकिन इस घटना के बाद कांवडियों में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। इससे अन्य शिव भक्त भी नाराज हो गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।