भारत

जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर निज्जर का मुद्दा उठाया

Shubham Kumar

Justin Trudeau/ Otawa Update: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल देश में एक खालिस्तानी सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि उनकी सरकार कनाडा के सभी लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा कर रहें हैं।

Highlights:

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर से उठाया खालिस्तानी सिख अलगावादी हरदीप सिंह निज्जर का मामला
  • पिछले साल ही संसद में भारत को आंतरिक मुद्दों और निज्जर कि हत्या का जिम्मेदार ठहराया था
  • पिछले साल 18 जून को सरेआम शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी 

दरअसल, ट्रूडो कनाडा की चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप के संबंध में की जा रही जांच में बुधवार को एक समिति के समक्ष गवाही दी। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा की पिछली सरकार की भारत सरकार के साथ ''निकटता'' थी।

विदेशी हस्तक्षेप को रोकने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध:  जस्टिन ट्रूडो

स्थानीय मीडिया द्वारा किये जा रहे 'लाइव-स्ट्रीमिंग' वीडियो के अनुसार ट्रूडो ने 2019 और 2021 के चुनावों के दौरान विदेशी हस्तक्षेप को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए यह टिप्पणी की। वर्ष 2019 के चुनाव के तीन महीने बाद मिली एक खुफिया रिपोर्ट के बारे में भी ट्रूडो ने बात की। उन्होंने कहा, ''हम कनाडा के लोगों के लिए हमेशा खड़े हुए हैं, जिसमें निज्जर की हत्या का बेहद गंभीर मामला भी शामिल है। मैंने संसद में यह मुद्दा उठाया था। यह कनाडा के लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।''

पिछले साल ही हुई थी खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या

बता दें कि पिछले साल 18 जून को सरेआम शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ''संभावित'' संलिप्तता के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ''बेतुका'' और ''प्रेरित'' बताते हुए पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।

भारत से मधुर सम्बन्धों के लिए पिछली सरकारों से हो सवाल – ट्रूडो

ट्रूडो ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से एक सवाल है जो पिछली कंजर्वेटिव सरकार से पूछा जाना चाहिए जो भारत की वर्तमान सरकार के साथ अपने बहुत मधुर संबंधों के लिए जानी जाती थी।'' ट्रूडो ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ''कनाडा में अल्पसंख्यकों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रही है, भले ही इससे उनके घरेलू देशों को चिढ़ हो।''

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।