भारत

Karnataka: 13 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी, कीमती सामान और कैश बरामद

Desk Team

मंगलवार को कर्नाटक (Karnataka) के लोकायुक्त ने 13 सरकारी अधिकारियों को 63 ठिकानों पर छापेमारी करी। सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी अधिकारियों के परिसरों पर की गई है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 6 लाख रुपये नकद, 3 किलो सोना, 25 लाख रुपये के हीरे और 5 लाख रुपये की प्राचीन वस्तुएं बरामद की गई हैं।

  • 13 सरकारी अधिकारियों के परिसर पर छापेमारी
  • 63 ठिकानों पर हुई छापेमारी
  • सारा कीमती सामान बरामद
  • भ्रष्टाचार के आरोप में पहले भी हुई छापेमारी

भ्रष्टाचार के आरोप में पहले भी हुई छापेमारी

इससे पहले लोकायुक्त ने अधिकारियों पर कथित भ्रष्टाचार आरोप में 48 स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापे बीदर, धारवाड़, कोडागु, रायचूर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग समेत अन्य जगहों पर की गई थी।

इन लोगों के परिसरों पर पड़ा था छापा

दावणगेरे में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक पूर्व इंजीनियर, बीदर में एक कांस्टेबल और कोडागु में एक उप-जिला अधिकारी उन लोगों में शामिल थे जिनके परिसरों पर लोकायुक्त ने छापा मारा था। लोकायुक्त अधिकारियों ने मडिकेरी जिले में एक जिला अधिकारी के यहां भी छापेमारी की थी।