Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आज शाम पीएम मोदी काशी पहुंचने के बाद वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां पीएम 25 हजार से ज्यादा महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवाल शाम को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25 हजार से अधिक मातृ शक्तियों से सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार हैं। वही, पीएम मोदी से मुकाबले में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है।
काशी में 25 हजार महिलाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पीएम के संभावित कार्यक्रम में काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन भी शामिल रह सकता है। इसके बाद वह वाराणसी के कुशीनगर के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचे थे। जहां उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक एक बड़ा रोड शो किया था। इसके बाद अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया था। बीते एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा काशी दौरा है।
दरअसल, सातवें चरण में 1 जून को वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों पर होने वाली वोटिंग को लेकर पीएम मोदी का यह काशी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।