भारत

‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पारित होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने दी देश की महिलाओं को बधाई

Shera Rajput

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई देते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी पहल बताया है.
लोकसभा अध्यक्ष ने ट्विटर यानि एक्स पर पोस्ट करके कहा कि लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने पर देश की महिलाओं को बधाई. महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल सदन में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेगी और उन्हें देश के विकास और देशवासियों के कल्याण के लिए और अधिक सक्रिय रूप से काम करने का अवसर प्रदान करेगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने दूसरे ट्विटर यानि एक्स पर पोस्ट करके कहा कि यह क्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नए संसद भवन में पारित होने वाला यह पहला विधेयक है। सदन के माननीय सदस्यों ने सामूहिकता की भावना से विचार-विमर्श कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। नई प्रगति की दिशा में नए कदम उठाने की दिशा में यह एक बेहतरीन शुरुआत है।