Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव के बाद अब कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में तमाम राजनीतिक दलों की ओर से बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच आज महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। सभी पार्टियां होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जोरों-शोरों के साथ अपनी बैठक और रणनीतियां बना रहे है।
बैठक में कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यानि सोमवार को मुंबई में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के प्रभारी, सह प्रभारी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सीटों के बंटवारे के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
महाराष्ट्र चुनाव बीजेपी के लिए अहम
दरअसल महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव के मद्देनजर महाविकास आघाडी और महायुति गठबंधन ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव सत्ताधारी बीजेपी के लिए दो नए पार्टनर्स के साथ जीतना अहम है क्योंकि उसे लोकसभा चुनाव में राज्य में तगड़ा झटका लगा है।
उधर, कांग्रेस, शिवसेना समेत अन्य दलों वाले महा विकास अघाड़ी गठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर बैठकों को दौर चल रहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।