Maharashtra Rainfall: महाराष्ट्र के नासिक लगातार बारिश का कहर जारी है। नासिक में भारी बारिश के बाद गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। वहीं, बारिश के चलते यहां का गंगापुर डैम ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते डैम से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे गोदावरी नदी किनारे गोदा घाट पर बने कई छोटे-बड़े मंदिर पानी में डूब गए है।
बाढ़ के खतरे को देखते हुए नदी के आसपास के लोगों को स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट रहने और ऊंचे जगहों पर जाने की सलाह दी है।
एहतियातन गोदा घाट और निचले इलाकों के दुकानों को बंद किया गया है। मौसम विभाग ने नासिक में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
फोटो न लेने की अपील- पुलिस
महाराष्ट्र के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कद ने कहा, गंगापुर बांध से 8000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हमारी लोगों से अपील है कि अपनी सुरक्षा खुद करें, फोटो लेने के लिए अपनी जान जोखिम में मत डालें।
पुणे में सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा
महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश और खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर के जलभराव वाले रिहायशी इलाकों में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। पुणे क्षेत्र के खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना की मदद से लोगों को खतरनाक इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कदम उठाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।