भारत

G 20 बैठक में होने वाले डिनर का नहीं मिला मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रण पत्र, जबकि कई विपक्षी दल होंगे इसमें शामिल

भारत की अध्यक्षता में इस बार जी-20 का समारोह राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर के बीच होने जा रहा है। जहां इस मीटिंग में भाग लेने के लिए जी-20 के सभी देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत पहुंचे हैं। राजधानी दिल्ली में इस वक्त विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर पर व्यवस्था की गई है और 9 तारीख की बैठक के बाद डिनर का आयोजन भी किया गया है

Hemendra Singh
भारत की अध्यक्षता में इस बार जी-20 का समारोह राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर के बीच होने जा रहा है। जहां इस मीटिंग में भाग लेने के लिए जी-20 के सभी देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत पहुंचे हैं। राजधानी दिल्ली में इस वक्त विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर पर व्यवस्था की गई है और 9 तारीख की बैठक के बाद डिनर का आयोजन भी किया गया है जिसमें विदेशी मेहमानों के साथ-साथ देश के सियासी दालों के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें देश की सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रात्रि भोज का निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ।
मल्लिकार्जुन नहीं होंगे रात्रिभोज में शामिल 
इस रात्रिभोज में विपक्षी दलों के कई नेताओं को शामिल किया गया है।  जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राष्ट्रपति की ओर से डिनर का इन्वाइट मिला है।  इतना ही नहीं बल्कि अन्य दलों के नेताओं को भी इसका न्योता प्राप्त हुआ है।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत की राष्ट्रपति की ओर से आयोजित किये गए डिनर पर उन्हें  इन्वाइट नहीं किया गया है।  
400 से ज़्यादा लोग होंगे इसमें शामिल 
कार्यक्रम में करीबन 400 लोग एक साथ शिरकत करने वाले हैं। जिसमें देश के 78 कलाकरअपनी संगीत विरासत को मेहमानों के सामने प्रस्तुत करेंगे। साथ ही इसमें कलाकार अपने  34 हिंदुस्तानी, 18 कर्नाटकी और 14 लोक उपकरणों का उपयोग करेंगे। आपको  कार्यक्रम में चार-चाँद लाने के लिए इसकी करीबन 31 अगस्त से ही तैयारियां चल रही है।  और  करीबन 3 घंटों की प्रस्तुति