भारत

मायावती का बड़ा ऐलान, अगर केंद्र में BSP सरकार बनी तो पश्चिम युपी को अलग राज्य बनाएंगे

Shubham Kumar
Muzaffarnagar/ UP : बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहीं थी। अपने संबोधन में उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आई तो सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का काम करेंगे।

Highlights:

  • लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर मायावती का मुफ्फरनगर में बड़ा ऐलान
  • बसपा की केंद्र में सरकार बनी तो पश्चिमी युपी को बनाएंगे अलग राज्य
  • मायावती ने कहा – NDA का फिर से सत्ता में लौटना कठिन

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अगर केंद्र में उनकी सरकार आई तो सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का काम करेंगे।

'युपी में बसपा सरकार रहते नहीं हुए कोई दंगे'- मायावती

मायावती ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी उनकी सरकार रही तो कभी भी प्रदेश में जातीय संघर्ष और सामप्रदायिक दंगे नहीं हुए। बता दें कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर मेरठ और मुज़फ्फरनगर में विशाल जनसभाएं की हैं।इस दौरान दावा किया कि मौजूदा यह चुनाव अगर निष्पक्ष तरीके से हुआ तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) सरकार के लिए सत्ता में वापसी आसान नहीं होगी। मुजफ्फरनगर में मायवती ने सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान किया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से मुसलमानों का शोषण किया जा रहा है।

भाजपा संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी- मायावती

सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों से BJP और उसके सहयोगी केंद्र में और ज्यादातर राज्यों में सत्ता में हैं. इनकी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण और द्वेषपूर्ण नीतियों और कार्यशैली एवं इनकी कथनी और करनी में अंतर के चलते इनके लिए केंद्र की सत्ता में लौटना आसान नहीं होगा, बशर्ते ये चुनाव निष्पक्ष हों।

उन्होंने कहा, इन चुनावों में वादाखिलाफी, जुमलेबाज़ी और साम्प्रदायिकता को जनता वोट नहीं करेगी, जनता समझदार है और वह जानती है कि वोट किसे करना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।