देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Mizoram Election Result: हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनावों के बाद अब पूरा देश 3 दिसंबर यानी रिजल्ट की तारीख का इंतजार कर रहा है, लेकिन इसी बीच चुनाव आयोग ने मिजोरम चुनाव रिजल्ट (Mizoram Election Result) की काउंटिंग-रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया है।अब राज्य के चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे।
दरअसल, मतदान से पहले ही मिजोरम में काउंटिंग की डेट बदलने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सहमत थीं। उनका कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है, इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए। इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे।
Mizoram Election Result: मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे में किसी भी दल या गठबंधन को 21 सीटें चाहिए। राज्य में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और दो अन्य गठबंधनों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है। ये दो अन्य गठबंधन हैं- जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस। अलग-अलग एजेंसियों ने अलग-अलग आंकड़े दिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।