देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
MP Election Result: हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधासभा चुनाव के नतीजे सामने आए है।जिसमें बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस को मध्य प्रदेश के परिणामों ने निराश किया है। कांग्रेस इस बार महज 66 सीटों पर सिमट कर रह गई है। इस दौरान कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए है।
आपको बता दें दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्टल बैलेट वोटों का आंकड़ा शेयर करते हुए सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि "सोशल मीडिया पर पोस्ट संदेश में कहा कि पोस्टल बैलेट के जरिए हमें यानी कांग्रेस को प्रदेश की 199 सीटों पर बढ़त मिली, जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका है." ईवीएम पर सवाल खड़ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है."
एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने कहा कि "हमारे पास कुल 230 विधानसभा सीटों के आंकड़े हैं, पोस्टल बैलेट के जरिये कांग्रेस और बीजेपी को पड़े कुल वोटों की संख्या का विश्लेषण के लिए पेश है."
दरअसल, विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। बीजेपी में नरोत्तम मिश्रा जैसे कई बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बीजेपी ने 30 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 163 सीटों पर जीत हासिल की है। साल 2018 में बीजेपी 109 सीटों पर जीत हासिल किया था, जबकि कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल कर निर्दलीय और अन्य के साथ गठबंधन के करके बीजेपी की 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।