भारत

MP Politics: कमलनाथ ने मोहन यादव को दी बधाई, कही ये बड़ी बात

Desk Team

मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। कांग्रेस पदेश अध्यक्ष मैंने उन्हें बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया। हम सुनिश्चित करेंगे कि विपक्ष के रूप में हम मध्यप्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे।

हाइलाइट्स

  • कमलनाथ ने की मोहन यादव से मुलाकात
  • प्रदेश के विकास के लिए हर संभव मदद करने के किया वादा
  • प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए साथ करेंगे काम – कमलनाथ

कमलनाथ ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट किया, "श्री मोहन यादव को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में वह वैध और बिना विद्वेष के शासन करेंगे।"

कल CM पद की शपथ लेंगे मोहन राकेश

मोहन यादव 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें। इससे पहले, उज्जैन में यादव के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बता दें कि मोहन यादव के साथ-साथ मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी 13 दिसंबर को शपथ लेंगे।

'विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे'

मनोनीत सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।  उन्होने कहा, "मैं जनता की सेवा में हूं। मैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा। डबल इंजन की सरकार को हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाएंगे और सभी वादे पूरे करेंगे।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।