Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हैं।
Highlights
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आज शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़(Naxal Encounter) हुआ जिसमें सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में हमारे एक जवान शहीद और दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
यह मुठभेड़(Naxal Encounter) छत्तीसगढ़ के कई जगहों अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा में हुई। बता दें की नक्सलियों के मौजूदगी की खबर के बाद कई दिनों से ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 जून से इन जिलों में में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया है। शनिवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले दो दिनों से कई बार नक्सलियों द्वारा गोलीबारी हुई जिसका मुहतोड़ जवाब भामरे जवानों ने दिया।
इस साल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से लेकर जून तक 140 से अधिक नक्सलीयों को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ढेर किया जा चूका है। इससे पहले कांकेर में बड़ी कार्रवाई हुई थी जहां सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर किया था। बीजापुर में हुए एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को मारा गया था ऐसे ही जम्मू और कश्मीर में भी नक्सली ऑपेरशन चलाया जा रहा है जिसमें कई नक्सलियों को ढेर किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।