भारत

NEET Exam 2024 : फिजिक्स वाला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, नीट परीक्षा पर उठाए सवाल

Desk News

NEET Exam 2024 : नीट परीक्षा को लेकर लगातार देशभर में विवाद हो रहा है। फिलहाल मामले की सुनवाई सुप्रीम कॉर्ट मे चल रही है। वहीं अब फिजिक्स वाला कोचिंग के सीईओ अलख पांडे भी सुप्रीम कॉर्ट पहुंच गए हैं। उन्होने नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) को लेकर एक नई याचिका दायर की  है। बता दें यह याचिका ऑनलाइन एड टेक प्‍लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे की ओर से की गई है।

Highlights 

  • फिजिक्स वाला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
  • नीट परीक्षा को लेकर एक नई याचिका दायर की
  • यह याचिका अलख पांडे द्वारा की गई है

फिजिक्स वाला ने दायर की याचिका

नीट परीक्षा का विवाद बढ़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले (NEET Exam 2024) की पहले से ही सुनवाई चल रही है। वहीं अब इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर कर दी गई। नीट परीक्षा को लेकर एक नई याचिका दायर ऑनलाइन एड टेक प्‍लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे के द्वारा की गई है।

फिजिक्स वाला ने नीट परीक्षा पर उठाएं ये सवाल

फिजिक्स वाला कोचिंग के सीईओ अलख पांडे ने अपनी जनहित याचिका (NEET Exam 2024) में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ग्रेस मार्क के सिस्टम पर सवाल उठाएं  हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले से बिना कोई जानकारी दिए बिना एग्जाम होने के बाद 1500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क दिया। ऐसे में जो छात्र मॉक टेस्ट में 630 या 640 नंबर ला पाते थे। उन्होंने पूरे के पूरे 720 नंबर हासिल किया। यह उन छात्रों के साथ खिलवाड़ है जिन्होंने मेहनत की, लेकिन उन्हें अब एडमिशन नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा कराने की दक्षता पर भी सवाल खड़े किए हैं।

ऐसे समझिए पूरा मामला

4 जून को NEET 2024 का रिजल्ट (NEET Exam 2024) जारी किया गया था। जिसमें 13 लाख से ज़्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा पास की और एक साथ 67 छात्रों की नंबर वन रैंक हासिल की। जिसके बाद 67 छात्रों के नंबर वन रैंक पर सवाल उठाया गया। बता दें कि कई छात्रों को 720 में 718 और 719 अंक भी मिले। सभी सवालों के जवाब सही होने पर 720 में 720 मिलते है। पेपर में प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 नंबर और प्रत्येक ग़लत जवाब पर एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग दी जाती है। कोई एक सवाल छोड़ने पर 716 नंबर मिलते है वहीं एक सवाल ग़लत होने पर 715 मिलेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।