NIA arrested 5 people involved in human trafficking : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने सोमवार को सात राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कई स्थानों पर छापेमारी की और अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी सिंडिकेट में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया है और कथित रूप से शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इन पांच लोगों पर भारतीय युवाओं को रोजगार के झूठे वादे कर विदेश ले जाने का आरोप है।
खबर के मुताबिक मुख्य रूप से विदेशी नागरिकों द्वारा नियंत्रित और संचालित रैकेट के हिस्से के रूप में युवाओं को लाओस, गोल्डन ट्रायंगल एसईजेड और कंबोडिया सहित अन्य स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। जिसको लेकर बहु-राज्यीय कार्रवाई के तहत एनआईए ने सोमवार को छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
जिन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में में छापेमारी की गयी है उसमे महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं। इन राज्यों के कई इलाकों में दबिश दी गयी और आठ नई एफआईआर दर्ज की गईं साथ ही पांच आरोपियों – वडोदरा के मनीष हिंगू, गोपालगंज के पहलाद सिंह, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नबियालम रे, गुरुग्राम के बलवंत कटारिया और चंडीगढ़ के सरताज सिंह को गिरफ्तार किया गया।
एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी एक संगठित तस्करी सिंडिकेट में शामिल थे, जो कानूनी रोजगार के झूठे वादे पर भारतीय युवाओं को लुभाने और विदेशों में तस्करी करने में लगे हुए थे। दरसल ये संगठित तस्करी सिंडिकेट भारतीय युवाओं को ऑनलाइन अवैध गतिविधियां जैसे क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, नकली एप्लिकेशन का उपयोग करके क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, हनी हनी ट्रैपिंग आदि करने के लिए मजबूर कर रही थी।