भारत

Article-370 पर फैसले से उमर अब्दुल्लाह नाराज़, उद्धव ठाकरे ने किया फैसले का स्वागत

Desk Team

सुप्रीम कोर्ट की पाँच सदस्यीय संविधान पीठ ने आज Article-370 पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद-370 को रद्ध करने वाले केंद्र के फैसले को बरकरार रखा है। फैसले के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने संविधान के अनुच्छेद-370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराज़गी जताई। वहीं इंडिया ब्लॉक के सदस्य उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

हाइलाइट्स

  • संविधान पीठ ने आज Article-370 पर अपना फैसला सुनाया
  • पीठ ने अनुच्छेद-370 को रद्ध करने वाले फैसले को बरकरार रखा
  • फैसले से नाराज़ उमर अब्दुल्ला
  • उद्धव ठाकरे ने किया फैसले का स्वागत किया।

'निराश हूँ लेकिन…'

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि- निराश हूं लेकिन हतोत्साहित नहीं। संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा को यहां तक ​​पहुंचने में दशकों लग गए। हम भी लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं।

'हम फैसले का स्वागत करते हैं'

वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि "हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि हमने अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया था। SC ने दूसरा आदेश दिया है कि सितंबर तक वहां चुनाव कराए जाएं। यही उम्मीद है कि अगर चुनाव से पहले PoK  हमारे पास आता है तो पूरे कश्मीर में चुनाव होंगे।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।