भारत

एयर एशिया विमान में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला, ‘कोच्चि में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग’

एयर एशिया के एक विमान की एक बार फिर इमरजेंसी लैंडिंग होने की बात सामने आई है। जहां 168 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर कोच्चि से बेंगलुरु जा रहे एयर एशिया का विमान यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद वापस लौट आया

Desk Team
एयर एशिया के एक विमान की एक बार फिर इमरजेंसी लैंडिंग होने की बात सामने आई है। जहां 168 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर कोच्चि से बेंगलुरु जा रहे एयर एशिया का विमान यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद वापस लौट आया। मामले पर बताया गया कि रविवार देर रात बेंगलुरु के लिए रवाना हुई कोच्चि-बेंगलुरु फ्लाइट में रात 11.15 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी समस्या आ गई। बाद में जांच में पता चला कि विमान में हाइड्रोलिक समस्या थी।
हाइड्रोलिक विफलता के कारण यह समस्या आई
विमान के कोच्चि लौटने के बाद पता चल सका कि संदिग्ध हाइड्रोलिक विफलता के कारण यह समस्या आई। इसके चलते हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग के तुरंत बाद सभी व्यवस्था पहले की तरह कर दी गई