भारत

Paris Paralympics 2024: प्रीति पाल का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पेरिस पैरालंपिक में भारत को दिलाया छठा मेडल

Rahul Kumar Rawat

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में चौथे दिन यानि 1 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ भारत को छठा मेडल दिलाया। महिला एथलीट प्रीति पाल ने वूमेन्स 300 मीटर रेस (T35) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हालिस किया है। वहीं, अब वह एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है।

प्रीति पाल का यह पैरालंपिक में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में ब्रॉन्ज दिलाया था। वहीं, इस जीत के साथ पेरिस पैरालंपिक में भारत के पास पदकों की संख्या अब 6 हो गई है। भारत ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते है।

पीएम मोदी ने प्रीति पाल को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रीति पाल की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए लिखा, प्रीति पाल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि, क्योंकि उन्होंने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य के साथ पैरालिंपिक 2024 के उसी संस्करण में अपना दूसरा पदक जीता। वह भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका समर्पण सचमुच उल्लेखनीय है।

इससे पहले भी जीता था पदक

प्रीति पाल ने शुक्रवार को पैरालंपिक ट्रैक स्पर्धा में भारत के लिए पहला एथलेटिक्स पदक जीता था। उन्होंने महिलाओं की टी35 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता था। पैरालंपिक के 1984 चरण के बाद से भारत ने जो भी एथलेटिक्स पदक जीते थे वो सभी फील्ड स्पर्धा से आए थे। भारत के पेरिस पैरालंपिक में यह छठा मेडल है। भारत की ओर से पेरिस पैरालंपिक में 84 सदस्यीय दल हिस्सा ले रही है। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।

अब तर भारत ने जीते 6 मेडल

बता दें, पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल शूटर अवनि लेखरा ने जीता था। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, इस इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद प्रीति पाल ने 100m T35 कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल, मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल और रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं