भारत

मेजर और डीएसपी की शहादत पर गुस्साईं देश की जनता,  बजरंग दल ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

कश्मीर में आतंकवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा जहां एक की बात एक भारतीय जवानों के हर दिन शहादत की खबरें आ जाती है। इस बीच कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार यानी 13 सितंबर के दिन आतंकियों के साथ ही मुठभेड़ के दौरान सेवा के करनाल मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत हो गई इसके कारण पूरा देश गुस्से के माहौल में है।

Hemendra Singh
कश्मीर में आतंकवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा जहां एक की बात एक भारतीय जवानों के हर दिन शहादत की खबरें आ जाती है। इस बीच कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार यानी 13 सितंबर के दिन आतंकियों के साथ ही मुठभेड़ के दौरान सेवा के करनाल मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत हो गई इसके कारण पूरा देश गुस्से के माहौल में है। इतना ही नहीं बल्कि जवान के शहादत के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोगों के हाथ में मोमबत्ती है और साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 
क्या है आखिर पूरा मामला? 
सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी की बात करें तो मनप्रीत सिंह ही इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे जहां शाम के वक्त इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था लेकिन बाद में रात को ही इसे बंद कर दिया गया लेकिन अगली सुबह ही बुधवार के दिन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जहां इसके ठिकाने को घेर कर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस बीच करनाल मनप्रीत सिंह पंचकूला के रहने वाले थे जबकि मेजर आशीष हरियाणा के पानीपत के निवासी थे वहीं जम्मू कश्मीर के पुलिस डीएसपी हुमायूं भट्ट रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन के बेटे थे और इस फायरिंग के दौरान इन तीनों जवानों की मौत हो गई। बता दे की हुमायूं की 2 महीने की बेटी भी है जहां इन जवानों की शहादत को लेकर पूरा देश इस वक्त गम के माहौल में है। 
वही मुठभेड़ के  दौरान दो आतंकी भी मारे गए जो मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले थे वहीं इनकी पहचान दी रेसिस्ट फ्रंट के कमांडर बासित डार के तौर पर हुई है, जबकि दूसरा लश्कर ए तैयब्बा  का आतंकी यूजेर है।