भारत

सरकार बनी तो नीति आयोग खत्म करेंगे, बनाएंगे योजना आयोग : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले शुक्रवार को बड़ा वादा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो नीति आयोग को

Desk Team

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले शुक्रवार को बड़ा वादा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो नीति आयोग को खत्म किया जायेगा और इसके स्थान पर एक छोटे आकार वाला योजना आयोग बनाया जाएगा जिसमें जानेमाने अर्थशास्त्री एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, " अगर सत्ता में आये तो हम नीति आयोग को खत्म करेंगे। प्रधानमंत्री के लिए मार्केटिंग की प्रस्तुति देने और आंकड़ों में हेरफेर करने अलावा इससे कोई मकसद हल नहीं हुआ। "

उन्होंने कहा, "नीति आयोग के स्थान पर हम एक छोटा योजना आयोग बनाएंगे जिसके सदस्य जानेमाने अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ होंगे। इसमें 100 से कम कर्मचारी होंगे।"

गौरतलब है कि 2014 में सरकार में आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग बनाया था।