Jammu Highway Accident: जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। अब इस हादसे में जान गवाने वालों की संख्या तक़रीबन 23 हो चुकी है । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस खाई में गिरी
- हादसे में अब तक तकरीबन 22 लोगों की मौत, 57 जख्मी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर जताया दुःख, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
करीब 150 फुट खाई में गिरी बस
जिले के चोकी चोरा क्षेत्र में तांगली मोड़ पर यह बस सड़क से फिसलकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात लोगों की जान चली गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि 'बस संख्या UP81CT-4058 कुरुक्षेत्र, हरियाणा के कुरूक्षेत्र से श्रद्धालुओं को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिवखोड़ी ले जा रही थी।
पहले अधिकारियों ने कहा था कि यह हादसा राजौरी जिले में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया है एवं घायलों को अखनूर अस्पताल एवं जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया।
पीएम मोदी ने शोक जताया, 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जान गवाने वाले वालों के लिए संवेदना व्यक्त की है और मुआवजे का ऐलान किया है. पीएमओ (PMO) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'अखनूर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाए. बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे'