Gujrat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा के एयरक्राफ्ट कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। जिसकी आधारशिला मोदी ने अक्टूबर 2022 में रखी थी। इस कांप्लेक्स में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा सी-295 विमान बनाए जाएंगे। यह भारत में निजी क्षेत्र की पहली यूनिट होगी, जिसमें अलग-अलग स्थान पर तैयार कलपुर्जों को जोड़कर सैन्य विमान बनाया जाएगा।
HIGHLIGHTS
PM मोदी 28 अक्तूबर को टाटा एयरबस प्लांट का करेंगे उद्घाटन
PM मोदी के साथ स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज भी रहेंगे मौजूद
मोदी बाद में लक्ष्मी विलास पैलेस में करेंगे कूटनीतिक चर्चा
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, स्पेन के प्रधानमंत्री सोमवार सुबह गुजरात के वड़ोदरा पहुंचेंगे। सुबह करीब 10 बजे वह सी-295 विमान के विनिर्माण प्रतिष्ठान का दौरा करेंगे और इस दौरान रास्ते में एक ‘शोभा यात्रा’ भी होगी। रक्षा मंत्रालय ने सितंबर 2021 में 56 विमानों की आपूर्ति के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए, स्पेन के साथ 21,935 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। इन 56 विमानों में से 16 को सीधे स्पेन से ‘उड़ान के लिए तैयार स्थिति’ में लाया जाएगा और 40 का निर्माण ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ (टीएएसएल) द्वारा भारत में किया जाएगा।
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में इन 40 विमानों को बनाएगी
गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय बयान में कहा कि समझौते के तहत 40 विमान वडोदरा संयंत्र में बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की कंपनी एयरबस 16 विमान आपूर्ति करेगी। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में इन 40 विमानों को बनाएगी।
तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे स्पेन PM
स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज की तीन दिवसीय भारत यात्रा शनिवार से शुरू हो गई है। स्पेन के राष्ट्रपति की पिछली यात्रा के 18 साल बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है। इससे पहले दोनों नेता विभिन्न बहुपक्षीय बैठकों के दौरान कई मौकों पर मिल चुके हैं।