भारत

PM Modi आज पीलीभीत में भरेंगे चुनावी हुंकार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Desk News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज पीलीभीत से सियासी समीकरण साधेंगे। इस दौरान वह यूपी सरकार के लोकनिर्माण मंत्री और भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद के पक्ष में पीलीभीत ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। इन सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा शामिल हैं।

  • PM नरेंद्र मोदी आज पीलीभीत से सियासी समीकरण साधेंगे
  • वह पीलीभीत ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
  • पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है

ये रहेगा PM का कार्यक्रम

PM के जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री का विशेष विमान सुबह 10:30 बजे बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे चुका है। वहां से वह हेलीकॉप्टर से पीलीभीत पहुंचेंगे। वह 11:55 बजे तक सभा स्थल पर रहेंगे। उनके मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। मुख्यमंत्री एक घंटा पहले सभास्थल पर पहुंचेंगे। भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
पुलिस-प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

जनता PM के स्वागत को उत्साहित

भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार जिले में आ रहे हैं। जिले की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने को लालायित है। PM मोदी ने समाज के सभी लोगों को एक साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान साथियों का भविष्य पीएम मोदी के संरक्षण में उज्जवल है। रोजगार परक योजनाओं में रोजगार की गारंटी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।