PM Suraj Portal : केंद्र सरकार लगातार हर रोज कोई न कोई योजना लांच कर रही है। अभी हाल ही में फरवरी में लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) की शुरुआत की गई थी। वहीं अब प्रधानमंत्री द्वारा एक और योजना लांच की गई है, जिसके अंतर्गत बिज़नेस के लिए 15 लाख रूपए तक का लोन इस (PM Suraj Portal) पोर्टल के जरिये दिया जाएगा। आगे हम आपको बताएंगे की क्या है ये पोर्टल और किन लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा कैसे इस पोर्टल पर आवेदन करना है।
Highlights
पीएम सूरज पोर्टल (PM Suraj Portal) एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस पोर्टल के जरिए लोगों को बिजनेस के लिए लोन दिया जाएगा। जिसके तहत लाभार्थी 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल की खास बात ये है कि आपको अब पहले की लोन के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आप घर बैठे आसानी से इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पीएम सूरज पोर्टल (PM Suraj Portal) का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना और सशक्तिकरण है। वहीं इस योजना के अंतर्गत लोन मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि इस पीएम सूरज पोर्टल के जरिए व्यवसाय के नए अवसर भी तैयार होंगे और इस पोर्टल से काफी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस पीएम सूरज पोर्टल (PM Suraj Portal) के जरिए वंचित वर्गों को लाभ मिल सकेगा। पीएम सूरज पोर्टल के अंतर्गत पात्र लोगों को बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थान और अन्य संगठनों के जरिए लोन दिया जाएगा। वहीं बाकी जानकारी योजना की नोटफिकेशन जारी होने के बाद सामने आ पाएगी।
चरण 1 : आवेदन के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल (PM Suraj Portal) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण 2 : इसके बाद आपको Click Here For New Registration का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
चरण 3 : उसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
चरण 4 : मांगे गए सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें।
चरण 5 : अन्त मे, आपको 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका Login Details मिल जायेगा जिसे आप संभाल के रखें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।