राजनीतिक

कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट,बिहार के 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Desk News

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज एक नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट और 2 पंजाब के उम्मीदवार का ऐलान किया गया है।

Highlights:

  • कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज एक नई लिस्ट जारी की है
  • इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है
  • इस सूची में बिहार के 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है

किसको किसको मिला कांग्रेस का टिकट

आपको बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले ही कांग्रेस ने एक नई सूची जारी की हैं इस सूची में बिहार के 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने मुज्जफरपुर से अजय निषाद,महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह को वहीं पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी को,समस्तीपुर से सनी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को मैदान में उतारा है। वहीं पंजाब के होशियारपुर से यामिनी गोमर,फरीदकोट से अमरजीत कौर को टिकट दिया है

दिलचस्प हो सकता है बिहार में मुकाबला

बिहार का समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इस बार जेडीयू के दो दिग्गज मंत्रियों के परिवार के बीच देखने को मिल सकता है। आश्चर्य की बात है कि दोनों मंत्रियों के बेटा बेटी दूसरे पार्टी से चुनावी मैदान में है। अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी चुनाव लड़ रही है और उनके सामने कांग्रेस ने अब महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी को मैदान में उतारा है। अब देखना होगा कि यहां किस नेता का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलता है और कौन किसपर भारी पड़ता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।