Jammu & Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर में तीन चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव में कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें जम्मू में 19, उधमपुर में एक और दिल्ली में चार केंद्र स्थापित होंगे।
Highlights
निर्वाचन आयोग ने आगामी जम्मू-कश्मीर(Jammu & Kashmir) विधानसभा चुनावों में कश्मीर से विस्थापित हुए लोगों के मतदान की सुविधा के लिए जम्मू, उधमपुर और नयी दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि कश्मीर घाटी से विस्थापित होकर दिल्ली,जम्मू और उधमपुर में रह रहे लोगों को 'फॉर्म-एम' नहीं भरना होगा, जैसा कि लोकसभा चुनावों में करना पड़ा था।
CEO के. पोल ने कहा, ''जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में रह रहे कश्मीरी विस्थापितों जिन्होंने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से वोट डालने का विकल्प चुना है वे 24 मतदान केंद्रों पर ऐसा कर सकते हैं। जम्मू में 19, उधमपुर में एक और दिल्ली में चार मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''लोकसभा चुनावों के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के अनुरूप इन मतदाताओं के लिए फॉर्म-एम भरने की पूर्व अनिवार्यता को हटा दिया गया है…।''
नई दिल्ली में स्थापित विशेष मतदात केंद्र:
विस्थापित मतदाताओं के लिए व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का विकल्प चुनने के साथ डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने का भी विकल्प दिया जाएगा। वे सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के साथ संलग्न निर्धारित प्रपत्र 12C में डाक मतपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर|(Jammu & Kashmir) की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।