राजनीतिक

Karnataka MLC Elections: भाजपा और कांग्रेस ने की उम्मीदवारों का ऐलान

Pannelal Gupta

Karnataka MLC Elections: कर्नाटक में 13 जून को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। कांग्रेस ने 7 और भाजपा ने 3 उम्मीदवारों के नाम जारी किए।

Highlights

  • कर्नाटक एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान
  • 3 जून को नामांकन का आखिरी तारीख
  • 13 जून को पड़ेंगे वोट

विधान परिषद का 11 सीटों पर चुनाव

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कर्नाटक में विधान परिषद(Karnataka MLC Elections) चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। रविवार को कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दी है। विधान परिषद् के चुनाव के लिए नामंकर चल रहा है। 3 जून को नामांकन का आखिरी तारीख है। और 13 जून को वोट पड़ेंगे। कुल 11 सीटों पर चुनाव होने है।

Karnataka MLC Elections: भाजपा के उम्मीदवार

17 जून को 11 सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण चुनाव आवश्यक हो गए थे। जिसको लेकर चुनाव कराये जा रहे हैं। विधान परिषद चुनाव(Karnataka MLC Elections) को लेकर भाजपा ने अपने 3 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है। भाजपा से पूर्व मंत्री सी टी रवि, मौजूदा एमएलसी एन रविकुमार और पार्टी नेता डॉ एम जी मुले को उम्मीदवार बनाया है।

Karnataka MLC Elections: कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस ने विधान परिषद(Karnataka MLC Elections) चुनाव के लिए कर्नाटक के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन.एस. बोसराजू और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतरा है। अन्य उम्मीदवारों में इवान डिसूजा, बिलकिस बानो, वसंत कुमार, के. गोविंदराज और जगदेव गुट्टेदार का नाम शामिल है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के इस्तीफे के कारण खाली हुई सीट पर एमएलसी उपचुनाव के लिए बसनगौड़ा बदरली के नाम की भी घोषणा की है।

जगदीश शेट्टार का बीजेपी से कांग्रेस में जाना

पिछले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर भाजपा से बगावत करने के बाद शेट्टार कुछ समय के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे। शेट्टार ने 2023 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गए लेकिन पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।