राजनीतिक

Madhya Pradesh सरकार का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहनों को मिलेगा सस्ता रसोई गैस सिलेंडर

Pannelal Gupta

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग में बड़ी घोषणा की है, जिसमें लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। पूरे साल लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पीएम जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

Highlights

  • Madhya Pradesh में 450 रुपये में भी मिलेगा गैस सिलेंडर
  • आंगनबाड़ी महिलाओं का बीमा कराएगी मध्य प्रदेश सरकार
  •  28 अगस्त को आयोजित होगा इंडस्ट्रियल समिट
  • रक्षाबंधन के पर्व पर लाड़ली बहनों को विशेष उपहार

Madhya Pradesh सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 40 लाख लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। अभी प्रदेश(Madhya Pradesh) में गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपये है, जिसमें 450 रुपये लाडली बहना को देना होगा ,बाकि की शेष राशि 398 रुपये सरकार देगी।
जिसके लिए बजट में 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।

आंगनबाड़ी महिलाओं का बीमा करायेगी सरकार

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी महिलाओं और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें निधन होने पर 2 लाख रुपये और स्थाई दिव्यांगता होने पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश की 90 हज़ार से ज्यादा महिलाओं को फायदा मिलेगा।

ग्वालियर में 28 अगस्त को होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अगला रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इससे सभी ज़िलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकतानुसार कार्य किया जायेगा। परंपरागत उद्योग और व्यापार- व्यवसाय में लगे लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए यह बात कही।

रक्षा बंधन पर भी लाड़ली बहनो को विशेष तोहफा

अगस्त महीने में लाडली बहनों को 1250 रुपये के बजाय 1500 रुपये भेजे जाएंगे, 250 रुपये की अतिरिक्त राशि 1 अगस्त को दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में एक कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें लाड़ली बहनों को सौगात दी जाएगी., इस दौरान मुख्यमंत्री चित्रकूट समग्र विकास की समीक्षा भी करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।