राजनीतिक

NDA BJP Meeting Highlights: NDA के साथियों ने मंत्रालयों की सौंपी लिस्ट, टीडीपी ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा: सूत्र

Desk News

NDA BJP Meeting Highlights: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। 542 सीटों में से NDA को 292, I.N.D.I.A को 233 सीटें मिली हैं। हालांकि, भाजपा 272 के बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई, लेकिन NDA को बहुमत मिल गया है। इस बीच अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। NDA ने अपने घटकदलों की बुधवार को बैठक बुलाई थी। दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में अब आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा की संभावनाएं जताई जा रही है।

इन्हीं संभावनाओं के बीच सूत्रों की माने तो इस बैठक में टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।

आपको बता दें कि NDA गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है। क्योंकि भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है इस वजह से NDA के अन्य घटक दलों के मांग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिली हैं।

NDA की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण शामिल रहे. इनके अलावा सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी शामिल हुए. बुधवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास LKM पर NDA की बैठक हुई.