राजनीतिक

Om Birla: आपातकाल पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पढ़ा निंदा प्रस्ताव, भाजपा ने प्रस्ताव का किया स्वागत

Pannelal Gupta
Om Birla: इमरजेंसी की बरसी पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में आपातकाल पर प्रस्ताव पढ़ा। इमरजेंसी पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रस्ताव का जहां कांग्रेस के नेताओं ने विरोध किया, वहीं भाजपा ने इसका तहे दिल से स्वागत किया है।

Highlights:

  • लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपातकाल पर पढ़ा निंदा प्रस्ताव
  • भाजपा ने ओम बिरला के प्रस्ताव का किया स्वागत
  • ओम बिरला ने आपातकाल को बताया काला दिन

ओम बिरला ने आपातकाल पर पढ़ा निंदा प्रस्ताव

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला(Om Birla)ने कहा कि ये सदन 1975 में देश में आपातकाल(Emergency)लगाने के निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसके साथ ही हम उन सभी लोगों की संकल्प शक्ति की सराहना करते हैं, जिन्होंने इमरजेंसी का पुरजोर विरोध किया, अभूतपूर्व संघर्ष किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा का दायित्व निभाया। भारत के इतिहास में 25 जून 1975 के उस दिन को हमेशा एक काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा। इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई और बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर प्रचंड प्रहार किया।


भाजपा ने Om Birla के प्रस्ताव का किया स्वागत

ओम बिरला(Om Birla) के इस कदम का स्वागत करते हुए बीजेपी ने उस दिन को लोकतंत्र का काला दिन बताया। बीजेपी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर संविधान की धज्जियां उड़ाईं, उसे देश कभी माफ नहीं करेगा। बीजेपी नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस की आपातकाल वाली मानसिकता आज फिर से देखने को मिली, जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने निंदा प्रस्ताव लाकर कहा कि यह सदन इंदिरा गांधी द्वारा सत्ता के लालच में लगाए गए आपातकाल की निंदा करता है।

शहजाद पूनावाला ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

शहजाद पूनावाला(Shahzad Poonawala)ने कहा कि क्या आप उस व्यवस्था का समर्थन करते हैं, जिसके अंतर्गत लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया। मैं कांग्रेस वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप उस व्यवस्था का समर्थन करते हैं, जिसमें मानवाधिकारों को कुचला गया। मीडिया के अधिकारों पर कुठाराघात किया गया? क्या आप इंदिरा गांधी द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर कुठाराघात करने की व्यवस्था का समर्थन करते हैं?"

ये लोग आज भी इमरजेंसी की मानसिकता को सपोर्ट करते हैं- शहजाद पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, "कांग्रेस और राहुल गांधी की मौजूदा स्थिति दिखाती है कि ये लोग अभी भी आपातकाल की मानसिकता से बाहर नहीं आ सके हैं। ये लोग आज भी इमरजेंसी की मानसिकता को सपोर्ट करते हैं। हम तो उस कालखंड को याद करते हैं जब मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, डीएमके सहित तमाम नेताओं को जेल में डाला गया था। आज उनको बताना चाहिए कि वो कांग्रेस के इस रवैये पर क्या कहना चाहेंगे।"

राजेंद्र शुक्ला का कांग्रेस पर जोरदार निशाना

भाजपा नेता व मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के इस कदम का समर्थन कर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के इस कदम का समर्थन करते हैं। रही बात विपक्ष की तो वो इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हीं के शासनकाल में इमरजेंसी लगाई गई थी, जो कि लोकतंत्र के लिए काला दिन था, लेकिन भारतीय लोकतंत्र पर आज तक ना कोई कुठाराघात कर सका है और ना ही आगे कोई कर सकेगा।"

पारित किए गए निंदा प्रस्ताव का बीजेपी स्वागत करती है- राजेंद्र शुक्ला

राजेंद्र शुक्ला(Rajendra Shukla) ने कहा, "लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा इमरजेंसी के संबंध में पारित किए गए निंदा प्रस्ताव का बीजेपी स्वागत करती है। जिस तरह से इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संवैधानिक संस्थाओं को अधिकारविहीन कर दिया था, जिस तरह से कार्यपालिका को उन्होंने निरंकुश बनाया था, जिस तरह से उन्होंने विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को बंधक बनाने का काम इंदिरा गांधी ने किया था, उसकी हम भत्सर्ना करते हैं। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जिस तरह से लोगों के अधिकारों पर कुठाराघात किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता। देश की जनता कांग्रेस की इस कुरीतियों को कभी नहीं भूल सकती।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।