राजनीतिक

जानिए 102 सीटों पर पहले चरण के मतदान का वोटिंग परसेंटेज

Desk News

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई। सभी सीटों पर शाम 7 बजे तक 62.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अगर बड़े राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 57.54, तमिलनाडु में 62.08, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

देश में सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में 80.17 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत, मेघालय में 74.21 प्रतिशत, पुडुचेरी में 73.50 प्रतिशत और असम में 72.10 प्रतिशत हुआ। जबकि बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. ऐसे में वोटिंग के मामले में बिहार सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से पिछड़ गया

इसके अलावा त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान और निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण में तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1) की सभी सीटों पर सीटों पर मतदान हुआ.  पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1), राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में आठ, मध्य प्रदेश में छह, असम और महाराष्ट्र में पांचपांच-पांच, बिहार में चार, पश्चिम बंगाल में तीन, मणिपुर में दो और त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ।

बता दें कि जिन 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, उनमें से एनडीए ने 2019 के चुनावों में 41 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने 45 सीटों पर जीत हासिल की थी। चुनाव आयोग ने 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया। बता दें कि 7 फेज में वोटिंग होगी, औऱ नतीजे 4 जून आएंगे।