चुनावी रैली में बड़े नेताओ की फैन फोल्लोविंग काफी प्रभावित करती है.जिस कारण रैली में अच्छी खासी संख्या भी होती है। सभी लोग अपने पसंद के नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जहा वो उनको देखना मिस कर दे. वही कुछ प्रशंसक कुछ ऐसे कर देते है। जब वो अपने नेता को स्टेज से अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मजबूर कर देते है। जिस वाक्य में जिक्र करने जा रहा हूँ।वो विश्व नेता और उनके नन्हे फैन का बीच का है।
पीएम मोदी का दिल पसीजा
आगामी दिनों में पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसमे छत्तीसगढ़ भी शामिल है। यहाँ के एक रैली को प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे थे जिस दौरान एक बच्ची पीएम नरेंद्र मोदी का स्केच लेकर हाथ में खड़ी थी इस दौरान जब मोदी की निगाह उस बच्ची पर गई तो पीएम मोदी का दिल पसीज गया।
वापस चिट्टी लिखने का वादा किया
उन्होंने नजदीकी पुलिस कर्मियों को आदेश दिया की लड़की से ये स्केच ले लो जिसमे उन्होंने अपने प्रशंसक से बैठने के लिए आग्रह करते हुए वापस चिट्टी लिखने का वादा किया जिसको अब पीएम मोदी ने धन्यवाद पत्र पूरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली का एक वादा तो पूरा किया लेकिन बाकी वादों का आगामी दिनों में ही पता चलगे।