QS World University Ranking 2024 : क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से वर्ष 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई। जिसमें भारत (India) ने शानदार सफलता हासिल की है। इसमें 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। लंदन में मंगलवार को जारी रैंकिंग में एशिया में भारत दूसरे स्थान पर है और चीन को टक्कर दे रहा है। इस बार भारतीय विश्वविद्यालयों से 19.4 फीसदी अधिक एंट्री भेजी गई थी।
Highlights
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी (QS World University Ranking 2024) सब्जेक्ट रैंकिंग 2024 में 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है। डेवलपमेंट स्ट्डीज की नई श्रेणी में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) 20वें स्थान पर है, जबकि आईआईएम अहमदाबाद को बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्ट्डीज में 22वीं रैंक मिली है।
भारतीय विश्वविद्यालयों (QS World University Ranking 2024) ने पांच विषयों कंप्यूटर साइंस, कैमिस्ट्री, बायोलॉजिकल साइंस, बिजनेस स्ट्डीज और फिजिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉरमेशन सिस्टम में आईआईटी दिल्ली को 63वीं रैंक, कैमिस्ट्री में आईआईटी बॉम्बे को 95वीं रैंक, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में आईआईटी बॉम्बे को 30वीं रैंक, लॉ में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को 72वीं रैंक और डीयू के इंवायरमेंटल साइंस, इंजीनियरिंग, इंग्लिश भाषा एवं साहित्य, जेएनयू व डीयू को एंथ्रोपॉलोजी समेत अन्य विषय की रैंकिंग में जगह मिली।
कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉरमेशन सिस्टम, कैमिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल एयरोनॉटिकल एंड मैन्यूफैक्चरिंग, पेट्रोलियम, एग्रीकल्चर एंड फॉरेस्टरी, इंवायरमेंटल साइंस, मैटीरियल साइंस, फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी, बिजनेस एंड मैनेजमेंट, इॅकोनोमिक्स एंड इकोनोमेट्रिक्स, स्टैटिस्टिक्स एंड ऑपरेशनल रिसर्च हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।