राहुल गांधी ने अडानी ग्रूप पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा, अडानी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया है। भारत में बढ़ती बिजली की दरों के पीछे अडानी समूह को जिम्मेदार ठहराया है। अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत आता है, तब तक इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं। ये 12,000 करोड़ रुपये आम जनता की जेब से चुकाए जा रहे हैं।
इस बात पर जोर देते हुए कि कांग्रेस पहले से ही कर्नाटक में सब्सिडी दे रही है, राहुल गांधी ने कहा, हम मध्य प्रदेश में भी सब्सिडी देने के लिए तैयार हैं, किसी भी मीडिया को इस कहानी में कोई दिलचस्पी नहीं है, किसी को भी अडानी समूह से सवाल पूछने में कोई दिलचस्पी नहीं है, ऐसा नहीं हो सकता प्रधानमंत्री की ओर से सुरक्षा दिए बिना। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत आता है, तब तक इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं।
राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि अडानी समूह जनता के पैसे की सीधी चोरी में शामिल है। इस बार चोरी जनता की जेब से हो रही है। जब आप स्विच का बटन दबाते हैं तो अडानी की जेब में पैसे आ जाते हैं। विभिन्न देशों में हो रहा है और लोग सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन भारत में कुछ नहीं हो रहा है, ग्रुप ने फाइनेंशियल टाइम्स को खबर वापस लेने के लिए कहा था। अखबार को भेजी गई चिट्ठी में लिखा है हम समझते हैं कि अडाणी को बर्बाद करने का कॉम्पिटिशन आकर्षक हो सकता है, लेकिन हम सिक्योरिटीज रेग्युलेरिटीज का पूरी तरह से पालन करते हैं। मालिकाना हक व फंडिंग को लेकर कोई बात अंधेरे में नहीं रखना चाहते हैं।