भारत

Revanth Reddy बने Telangana के नए मुख्यमंत्री, PM Modi ने दी बधाई

Desk Team

Revanth Reddy ने बृहस्पतिवार (7 दिसंबर) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ए. रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और राज्य की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया।

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री रेवंत रेड्डी गारू को बधाई। मैं राज्य की प्रगति और इसके नागरिकों के कल्याण के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।

बृहस्पतिवार को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मल्लू बी. विक्रमार्क को तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।