राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने विशेष संसदीय सत्र बुलाने के केंद्र के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है क्योंकि सामान्य विधेयक लाए जा रहे हैं जिनके लिए शीतकालीन सत्र तक इंतजार किया जा सकता था।
मनोज झा ने कहा, यह बिल्कुल भी विशेष सत्र नहीं है। किसी ज्योतिषी ने कुछ कहा होगा और प्रधानमंत्री उस पर विश्वास करते हैं… वे सामान्य विधेयक ला रहे हैं जिनके लिए शीतकालीन सत्र तक इंतजार किया जा सकता था… यह मत कहिए कि आपके पास नहीं है एजेंडा। एजेंडा बहुत स्पष्ट है। हम देखना चाहेंगे कि अन्य एजेंडे क्या हैं। लेकिन इसमें कुछ खास नहीं है।
नए अत्याधुनिक भवन में हो जाएगी स्थानांतरित
आपको बता दें, संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो चूका है। इस दौरान 19 सितंबर को संसदीय कार्यवाही पुराने से सटे नए अत्याधुनिक भवन में स्थानांतरित हो जाएगी।