प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करे।''
देश के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं और वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं।
कांग्रेस को छोड़ने के बाद शरद पवार ने एनसीपी की स्थापना की। शरद पवार ने तारिक अनवर और पीए संगमा के साथ सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति में विद्रोह किया था। जिसके बाद पार्टी में विभाजन देखने को मिला। महाराष्ट्र, गोवा, मेघालय और मणिपुर राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद एनसीपी ने जल्द ही एक राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता हासिल कर ली। हालांकि, इस साल पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा वापिस ले लिया गया।
शरद पवार महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाके से हैं और राजनीतिक हलकों में उन्हें कभी-कभी 'चाणक्य' भी कहा जाता है। उन्होंने कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच गठबंधन, महा विकास अघाड़ी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।