भारत

Akhilesh Yadav की रैली में भगदड़, पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठी

Saumya Singh

Akhilesh Yadav Rally in Azamgarh: आजमगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा करने पहुंचे थे। वहीं रैली में भगदड़ मच गई और पुलिस को जुटी भीड़ पर लाठी चार्ज करना पड़ा।
 

Highlights: 

  • आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली के दौरान मची अफरातफरी 
  • सरायमीर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में कर रहे थे जनसभा 
  • बचाव में पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज

 सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रैली में एक बार फिर हंगामा हो गया। अखिलेश यादव लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान रैली में बेकाबू कार्यकर्ताओं के कारण भगदड़ मच गई और भीड़ ने वहां पर बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करनी पड़ी ।

हफ्ते में तीसरी बार ऐसी घटना

बीते एक हफ्ते में अखिलेश यादव की चुनावी सभा में तीसरी बार ऐसी स्थिति देखने को मिली है। जहां पर रैली की व्यवस्थाएं दुरुस्त न रहने से जनसभा में भीड़ भारी पड़ गई, जिसके बाद पुलिस को अपने बल का प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर में जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिस वजह से नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा को संबोधित नहीं कर पाएं थे। इसके बाद दूसरी बार संतकबीरनगर में भी अखिलेश यादव की रैली में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ आई थी। उस वक्त भी बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

इस घटना पर पुलिस ने सुरक्षा में लेकर बड़ी मशक्कत से अखिलेश यादव को मंच तक पहुंचाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।=