MPPSC SET 2024: मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024(MPPSC SET 2024) के लिए आवेदन जल्द ही शुरू होने वाली है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में ये बताया गया है कि गुरूवार से छात्र आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी और 20 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। इस अवधि के दौरान परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले मप्र के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये है। वहीं, अन्य श्रेणियों और उन उम्मीदवारों के लिए जो राज्य के निवासी नहीं हैं, उनके लिए फीस 500 रुपये है।आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही, 22 अप्रैल तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।