भारत

ग्राहक से लें उत्तराधिकारी का नाम और पता : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंको और अन्य वित्तीय संस्थानों को कहा की उनके ग्राहक उत्तराधिकारी का नाम जरूर घोषित करे।

Desk Team
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंको और अन्य वित्तीय संस्थानों को कहा की उनके ग्राहक उत्तराधिकारी का नाम जरूर घोषित करे।  रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट की माने तो , वित्त वर्ष 2021-22 तक बैंकों में बिना दावे वाली राशि यानि अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स 48,262 करोड़ रुपये पर जा पहुंची है।  
ग्राहक से लें उत्तराधिकारी का नाम और पता
वित्त मंत्री ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट  को संबोधित करते हुए कहा, मैं चाहती हूं कि बैंकिंग सिस्टम, म्यूचुअल फंड स्टॉक मार्केट समेत सभी फाइनेंशियल इकोसिस्टम इस बात का ध्यान रखें कि जब वो कस्टमर के पैसे से डील कर रहे हैं तो आर्गनाइजेशन को भविष्य के बारे में भी सोचें और ये उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए उनके कस्टमर्स नॉमिनी का नाम और पता उपलब्ध करायें।  
22,043 करोड़ रुपये पर किसी की कोई दावेदारी नहीं 
आरबीआई के मुताबिक सबसे ज्यादा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बैंकों में जमा है. इंश्योरेंस रेग्यूलेटर आईआरडीएआई के अनुसार जीवन बीमा कंपनियों में 31 मार्च 2021 तक कुल 22,043 करोड़ रुपये जमा हैं जिस पर कोई दावेदारी  नहीं कर रहा ।