Tamil Nadu: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य का दौरा करेंगे। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के साथ बैठक भी करेंगे। ।
Highlights Points
तमिलनाडु पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राज्य में बाढ़ हालातों का लिया जायजा
सीएम एम.के. स्टालिन के साथ रक्षा मंत्री करेंगे बैठक
रक्षा मंत्री के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी भी रहेंगे उनके साथ
केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में तमिलनाडु का दौरा करने वाले राजनाथ सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के अलावा हालिया बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे। रक्षा मंत्री के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे।
चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में चक्रवात 'मिगजॉम' से भारी तबाही होने के दो दिन बाद बुधवार को भी स्थानीय लोगों को जलभराव और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा। स्थानीय एजेंसियों के कर्मचारियों ने राहत और पुनर्वास के प्रयास तेज कर दिये हैं। राज्य सरकार ने कहा कि कुछ इलाकों में बिजली के तार पानी में गिरने के कारण ''एहतियाती उपाय'' के तौर पर बिजली काटी गयी है जबकि सामान्य स्थिति बहाल किए जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।