Telangana Elections: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है।बता दें भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया।तेलंगाना चुनाव (Telangana Elections) में 119 सीट वाली विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक मतदान होगा, वहीं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।
- Telangana में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
- PM Modi ने मतदाताओं से की अपील
- भारी संख्या में लोग पहुंच रहे मतदान केंद्र
- BRS- Congress के बीच कड़ी टक्कर
PM Modi ने मतदाताओं से की अपील
Telangana Elections:मतदान शुरू होने से पहले मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मैं तेलंगाना के अपने भाई-बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं।''उन्होंने युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में इस पर्व में भाग लेने की अपील की।
I call upon my sisters and brothers of Telangana to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly urge young and first time voters to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
ype-post status-publish format-standard has-post-thumbnail category-jammu-and-kashmir-news category-india-news tag-high-level-meeting tag-jammu-and-kashmir-director-general-police tag-jk-police tag-punjab-kesari-com tag-rr-swain-visited-kulgam">
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।