भारत

US राष्ट्रपति के स्वागत के बाद ही चर्चा में आ गयी ये बच्ची , बाइडेन के गले लगाते हुए आयी थी नज़र

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं, जहां उनके स्वागत की जिम्मेदारी सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को दी गई थी। बता दें की जनरल वीके सिंह ने बहुत ही गर्म जोशी के साथ राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत किया।

Hemendra Singh
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं, जहां उनके स्वागत की जिम्मेदारी सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को दी गई थी।  बता दें की  जनरल वीके सिंह ने बहुत ही गर्म जोशी के साथ  राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत किया। 
लेकिन इसी बीच एक छोटी लड़की की तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया है यह लड़की राष्ट्रपति जो गार्डन का स्वागत करने गई थी।  उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेर की जा रही है आईए जानते हैं वह छोटी बच्ची कौन है जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत किया है। 
कौन है राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करने वाली गर्ल?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस छोटी बच्ची ने राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत किया था वह बच्ची अमेरिकी राजदूत की बेटी है।  वहीं पर अमेरिका एंबेसडर भी मौजूद थे ।  भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी हैं।  उनकी ही बेटी जो बाइडेन का स्वागत करने के लिए दिख रही है।  बताया जाता है कि एरिक गार्सेटी जो बाइडेन के काफी करीबी माने जाते है। जिस्कारां उन्हें भारत में राजदूत बनाकर भेजा गया है।  
भारत पहुंचते ही जो बाइडेन PM मोदी के साथ वार्ता करेंगे।  G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन का ध्यान विकासशील देशो को आर्थिक अवसर प्रदान कर उन्हें विकसित देशों की श्रेणी में लाने का प्रयास होगा।  इसके साथ ही जलवायु से लेकर आईटी तक अमेरिका आईटी तक अमरिकियों की प्राथमिकताओं पर भी उनका ध्यान रहेगा।