भारत

6 अक्टूबर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

Desk Team

1 संजय सिंह को रिमांड के बाद कोर्ट ने दी राहत, परिवार से मिलने की मिली इजाजत

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी की मांग पर 5 दिन की रिमांड दे दी है। संजय सिंह अब 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होंगे।

2 Indigo का सफर महंगा, आज से 1000 रुपये तक एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूल करेगी एयरलाइन

इंडिगो से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। कंपनी का हवाई सफर अब पहले से महंगा हो गया है। एयरलाइन ने पैसेंजर्स से एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूलने को लेकर फरमान जारी किया है। एयरलाइन अब हर टिकट पर 300 से लेकर 1 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा वसूल करेगी।

3 'सीएम स्टालिन तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं', शिक्षकों के हिरासत में लिए जाने पर AIADMK नेता डी जयकुमार

AIADMK के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला किया। तमिलनाडु में लंबे समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को हिरासत में लिए जाने को लेकर जयकुमार ने कहा कि सीएम स्टालिन तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं

4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, शुभमन गिल अचानक हुए बीमार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चेन्नई पहुंचते ही डेंगू हो गया है। ऐसे में उनका रविवार को खेलना मुश्किल हो सकता है। गिल अगर बाहर होते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका साबित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट किया जाएगा

5 महारानी एलिजाबेथ-II की हत्या के प्रयास में ब्रिटिश सिख को 9 साल की जेल, जलियांवाला बाग नरसंहार का लेना चाहता था बदला

ब्रिटेन में एक सिख को 9 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। सिख को ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को मारने की साजिश रचने के आरोप में दोषी पाया गया था। ब्रिटिश सिख की पहचान जसवंत सिंह चैल (21) के तौर पर हुई है। चैल ने 2021 में क्रिसमस के मौके पर हत्या का प्रयास किया था। दोषी शाही महल में सुरक्षाकर्मियों के सामने महारानी को मारना चाहता था

6 विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए पूर्व विधायक की बेटी ने भाई को चप्पलों से पीटा

राजस्थान में उस वक्त अजीब नजारा देखने को मिला जब, भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने टिकट के लिए अपने भाई को चप्पलों से पीटा। मामला जयपुर के भाजपा कार्यालय के बाहर का है। पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है

7 प्रियंका गांधी का छत्‍तीसगढ़ दौरा आज, पंचायती राज महासम्मेलन में होंगी शामिल

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा तारीखों का ऐलान जल्द ही हो सकता है। ऐसे में पार्टियों के केंद्रीय मंत्री लगातार प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं और इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज (शुक्रवार) को छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान प्रियंका कांकेर नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी।

8 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा फैसला, 3 रेलवे स्टेशन अब नए नामों से जाने जाएंगे, लिस्ट में इनके नाम

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए है। इससे पहले भी योगी सरकार में शहरों और रेलवे स्टेशन का नाम बदल चुके है। अब उत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। अंतू ,अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा। वहीं, बिशनाथगंज अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज से जाना जाएगा

9 नेपाल में सांप्रदायिक तनाव, शांति मार्च निकाल रहे हिंदूओं पर बरसाएं पत्थर, यूपी में अलर्ट

भारत का पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। उत्तरप्रदेश से सटे नेपालगंज में बीफ विवाद को लेकर 3 अक्टूबर को भड़की सांप्रदायिक हिंसा अब हिंदूओं पर कहर ढहा रही है। दोनों पक्षों में पहले जमकर पत्थरबाजी हुई इसके बाद आगजनी भी हुई। प्रशासन तनाव को देखते हुए भारत से लगे इस सीमावर्ती शहर में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया है।

10 सीरिया में मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन से हमला, 100 लोगों की मौत; ग्रेजुएशन सेरेमनी में रक्षा मंत्री बाल-बाल बचे

सीरिया में एक और ड्रोन अटैक में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ये अटैक होम्स शहर में स्थित मिलिट्री एकेडमी पर किया गया। हमले में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 14 आम नागरिक बताए जा रहे हैं। हमले से कुछ ही देर पहले रक्षा मंत्री महमूद अब्बास का काफिला निकला था। वे हमले में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है