1 महाराष्ट्र में एक बार फिर हुई हिंसक झड़प, लगी धारा 144, 10 लोग हुए घायल
समुदायों के बीच हुए साम्प्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए है। पुलिस ने इस मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बता दें बीते रविवार के दिन महाराष्ट्र के सातारा जिले के पुसेसावली गांव में सोशल मीडिया पर महापुरुषों को लेकर किए एक विवादित पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
2 चीन की नापाक हरकतों का मोदी सरकार ने दिया जवाब, लिया बड़ा फैसला
राजनाथ सिंह सांबा में 422.9 मीटर लंबे देवक ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यहीं से वे 89 प्रोजेक्ट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। इनमें 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाला न्योमा एयरफील्ड भी शामिल है। 218 करोड़ की लागत से बन रहे इस एयरफील्ड से फाइटर जेट उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे. खास बात ये है कि ये एयरफील्ड LAC से सिर्फ 50 किलोमीटर दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां वे 2491 करोड़ की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
3 केरल में निपाह वायरस का अलर्ट, कोझिकोड में दो लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। बयान में कहा गया कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो लोगों 'अप्राकृतिक' मौत की सूचना मिली है और ऐसा संदेह है कि उनकी मौत की वजह निपाह वायरस हो सकता है। देखा जाए तो केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की अप्राकृतिक मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी कर दिया है।
4 G20 सम्मलेन पर अमेरिका ने भारत की तारीफों के बांधे पुल, कहा – 'ये सफल आयोजन रहा'
G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे नेता दिल्ली पहुंचे थे। जी20 में ग्लोबल मुद्दों पर सभी नेताओं ने चर्चा की। बता दें अमेरिका ने दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की तारीफ की है। अमेरिका ने जी20 के आयोजन को सफल करार दिया है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 नेताओं का शिखर सम्मलेन रविवार को पूरे उत्साह के साथ खत्म हुआ।
5 UP में भारी बारिश का कहर, लखनऊ में भी हाल बेहाल, 24 घंटे में 19 की जान
कुछ जगहों पर हुई भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। बता दें राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछल 24 घंटे के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस आंकड़े की आगे बढ़ने की संभावना है। जानकारी के अनुसार इन दिनों उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर करवट ले ली है. इस बीच उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई।
6 पूर्व सेना प्रमुख जनरल "वीके सिंह " का बड़ा बयान कहा – 'पीओके अपने आप ही भारत में हो जाएगा शामिल
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है। दरअसल, राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पीओके में लोग भारत के साथ विलय की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी का क्या रुख है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने पीओके के भारत में विलय की बात कही।
7 SSF की पहली टीम पहुंची अयोध्या रामजन्मभूमि की रखी जाएगी सुरक्षा, कंपनी में शामिल 280 जवान
श्रीरामजन्मभूमि की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल की पहली टीम अयोध्या पहुंच गई है। एसएसएफ की तीन कंपनी में 280 जवान हैं। सोमवार रात को उन्होंने पुलिस लाइन में आमद कराई। क्षेत्राधिकारी अयोध्या एसपी गौतम ने इनका स्वागत किया। एसपी गौतम ने बताया कि इन जवानों को दस दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद तैनाती की जाएगी।
8 जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुआ भूस्खलन खाई में गिरा ट्रक, चार लोगों की हुई मौत
नेशनल हाईवे के शेरबीबी खंड पर भूस्खलन होने से ट्रक उसकी चपेट में आ गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हाईवे पर भूस्खलन होने के चलते दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया है। बता दें ये भूस्खलन जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आज यानी मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ।
9 TMC सांसद नुसरत से ED कर रही पूछताछ, धोखाधड़ी मामले में हो सकते है सवाल-जवाब
TMC सांसद नुसरत जहां से ED पूछताछ कर रही है। कोलकाता के ED दफ्तर में नुसरत से पूछताछ जारी है। धोखाधड़ी के मामले में ED सवाल-जवाब कर रही है। ED ने नुसरत जहां को पेश होने के लिए समन भेजा था।
10 सारे नेता लौटे लेकिन तीन दिन से भारत में ही रुके हैं ट्रूडो, पहले भी खराब प्लेन ने कई बार कराई फजीहत
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जस्टिन ट्रूडो स्वदेश रवाना होने वाले थे. लेकिन उड़ान से पूर्व जांच के दौरान जहाज में तकनीकी खराबी सामने आ गई। कनाडाई प्रधानमंत्री के विमान में आई खराबी के कारण जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद भी जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल तीन दिन से भारत में रुके हुए हैं।